logo

श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पनशाला का व्यवस्था किया गया


गढ़वा/बंशीधर नगर:- स्थानीय गोसाईबाग स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पनशाला खोला गया। पनशाला का शुभारंभ शाखा आश्रम के प्रधान पुजारी सुशील कुमार सिन्हा ने अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान राम एवं गुरु पद संभव राम जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना शाखा कर किया गया। तत्पश्चात वहां उपस्थित लोगों एवं राहगीरों को प्रसाद वितरण एवं जल पिलाकर पनशाला का विधिवत उद्घाटन किया गया ।मौके पर शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने कहा कि मानव मात्र की सेवा करना हम सबों का परम कर्तव्य है ,इस भीषण गर्मी में राहगीरों को उचित स्थान पर बैठकर जलपान करने की व्यवस्था समूह शाखा के द्वारा किया गया है, हम सबको जितना बन सके उतना इस भीषण गर्मी में मानव मात्र की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्यों के साथ साथ पशु पक्षी के लिए भी उपयुक्त जल की व्यवस्था शाखा के द्वारा किया जाता है आश्रम परिसर में पक्षियों के लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था की जाती है जिससे आश्रम का पूरा परिसर सालों भर पक्षियों के चहचहातो से गूंजता रहता है। उन्होंने बताया कि समूह के सभी सदस्य भी अपने-अपने घरों में यथासंभव पक्षियों- पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था अपने स्तर पर करते हैं ।उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह अपने उन्नीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत समय-समय पर जन उपयोगी कार्यक्रम चलना आता रहा है इसी के अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष में पनशाला का व्यवस्था किया गया है। मौके पर शाखा के व्यवस्थापक संजीव कुमार सिन्हा,मंत्री आनंद जायसवाल,राजेन्द्र यादव, साहित्य अन्य लोग उपस्थित थे।

22
3554 views